रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री रामगढ़ गौशाला परिसर में इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ 67वां गोपाष्टमी महोत्सव नवंबर को मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही हैं। गौशाला परिसर में वर्तमान में लगभग सवा सौ गायें हैं, जिनमें से केवल 20 गायें दुधारू हैं। शेष गौवंश की देखभाल गौशाला कमेटी की ओर से नियमित रूप से की जाती है। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र प्रसाद, कैबिनेट मंत्री, झारखंड सरकार शामिल होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य मल्होत्रा, अध्यक्ष फेडरेशन चैंबर और मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी किशोर मंत्री उपस्थित रहेंगे। आमंत्रित अतिथियों में विनय कुमार अग्रवाल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, फेडरेशन चैंबर), विमल ...