चतरा, फरवरी 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह 1 मार्च को बचरा में होगी। इसकी तैयारी जोरसोर से चल रही है। इस भव्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक उज्जवल ताह होंगे। जबकि सभा की अध्यक्षता सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह करेंगे। इसके अलावा विषिष्ट अतिथि में उपमहानिदेशक डॉ एस एस प्रसाद खान सुरक्षा, आफताब अहमद, एन पी देवरी, पवन कुमार मिश्रा, वित्त निदेशक सीसीएल, आरपी मिश्रा, हरीश दुहन सीसीएल निदेशक, तथा संयोजक के रूप में विनोद कुमार जीएम और नृपेन्द्रनाथ जीएम होंगें । समापन समारोह के महाकुंभ में सीसीएल के 14 महाप्रबंधक, 36 परियोजना के पीओ, मैनेजर समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। समापन खान सुरक्षा सप्ताह में सीसीएल, एनटीप...