सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का घोटाला में अब नया मामला सामने आया है। इसमें आयकर व जीएसटी चोरी का भी संदेह जताया जा रहा है। विभागीय टीम अब इसकी जांच कर रही है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का भुगतान करने से पहले आयकर व जीएसटी की कटौती की है या नहीं। कहीं आयकर व जीएसटी की चोरी भी तो नहीं की गई है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद में पीसीएफ के 37 केंद्रों पर गड़बड़झाला पकड़ में आया था। प्रशासन की जांच में पता चला कि जिले में धान खरीद के लिए पीसीएफ के 60 केंद्र बने थे। इसमें से पीसीएफ के 37 केंद्रों पर गड़बड़ी हुई है। जांच में पता चला है कि 6372 एमटी धान क्रय केंद्रों से मिलरों तक पहु...