नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारतीय बाजार के अलावा टीवीएस की डिमांड विदेशी बाजार में भी लगातार बढ़ती जा रही है। दिसंबर 2023 में टीवीएस (TVS) का निर्यात 14.26 प्रतिशत बढ़कर 74,296 यूनिट हो गया, जो दिसंबर 2022 में शिप की गई 65,021 यूनिट से ज्यादा था। यह स्टार सिटी 125 थी, जिसने कंपनी के पोर्टफोलियो से पिछले महीने सबसे ज्यादा निर्यात देखा। दिसंबर 2023 में इसकी 47,041 यूनिट्स का निर्यात किया गया, जो दिसंबर 2022 में भेजी गई 22,640 यूनिट से 107.78 प्रतिशत ज्यादा है। स्टार सिटी 125 वर्तमान में इस लिस्ट में 63.32 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। आइए जरा विस्तार से निर्यात की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फ्रोंक्स नहीं, ये है 145 दिन में 1 लाख यूनिट सेल करने वाली मारुति कार, इस साल भी रही नंबर-1; कीमत सिर्फ Rs.5.99 लाख नंबर-2 पर टीवीएस अपाचे नंबर-2 पर टीवी...