पटना, अक्टूबर 3 -- राज्य में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं सुरक्षा की गुर सीखेंगी। जल्द ही इन छात्राओं के लिए कराटे का प्रशिक्षण शुरू होगा। 36 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बेसिक स्तर पर कराटे सिखाए जाएंगे। इससे संकट के समय कराटे का उपयोग कर खुद को बचा सकेंगी। कक्षा 6 से 12 तक की 40 हजार छात्राओं को कराटे प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। राज्य के 668 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके पहले पिछले साल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिलाया गया था। ब्लैक बेल्ट का भी प्रशिक्षण ले सकेंगी : प्रारंभिक तौर पर छात्राओं को कराटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन छात्राओं की कराटे में विशेष रुचि रहने ...