हापुड़, नवम्बर 17 -- जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए जिले में कराए जाने वाले विभिन्न कामों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से 10 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चार खेल स्टेडियम, एक इंटर कॉलेज, एक बहुउदेशीय सार्वजनिक भवन, एक बारात घर, एक विवाह मंडप और एक ऑडिटारियम के बारे में आया। सभी प्रस्तावित परियोजनाओं में कुल अनुमानित लागत धनराशि 66.83 करोड़ रुपये का व्यय किया जाना है। इस बैठक में इसी बात पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा, ब्लॉक प्रमुख धौलाना, मुख्य चिकित...