फतेहपुर, नवम्बर 7 -- फतेहपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2025-26 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार भी केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन रहेगी। परिषद ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को 10 नवंबर तक विद्यालयों से संबंधित सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। दोआबा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट के लिए 66429 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रधानाचार्यो द्वारा डेटा अपलोड करने के बाद डीएम की ओर से गठित समिति प्रस्तावित केंद्रों और उनमें उपलब्ध संसाधनों का भौतिक सत्यापन करेगी। समिति को अपनी रिपोर्ट 17 नवंबर तक भेजनी होगी। सभी प्रक्रिया के बाद 30 दिसंबर तक सूची बोर्ड के पास भेजनी है। परीक्षा केंद्रों के लिए आनलाइन प्रक्रि...