देहरादून, अप्रैल 18 -- गोवा में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की शटलर निर्मला नेगी ने सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने फरवरी में मास्टर्स स्टेट चैंपियनशिप जीती थी। उनकी इस उपलब्धि पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में उनका स्वागत और सम्मान किया गया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि निर्मला पंत प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने निर्मला पंत को श्रीलंका और थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। गोवा में मार्च माह में आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में निर्मला पंत ने 65 प्लस आयु वर्ग की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्र...