लखीसराय, जुलाई 3 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर-बन्नु बगीचा नहर स्थित संग्रामपुर मटर स्थान एवं जानकीडीह गगंटिया घाट के निकट नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा 66 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। दोनों पुलिया का काम फाइनल स्टेज पर है। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की पहल पर दोनों जगह नहरी पुलिया की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई थी। संग्रामपुर पंचायत मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि जर्जर पुलिया को लेकर सांसद सह केन्दीय मंत्री ललन सिंह व स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव को लोकसभा चुनाव के वक्त अवगत कराया गया था। उस वक्त दोनों नहरी पुलिया की हालत जर्जर था। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। थोड़ी सी चूक हादसे का कारण बन सकती थी। जर्जर पुल से वाहन गुजरते समय लोगों की धड़कन तेज हो जाती थी। वर्तमान में दोनों जगह पुलिया...