जामताड़ा, दिसम्बर 5 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में चल रहे शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 ब्वॉयज लीग का शुक्रवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने ए बी क्रिकेट अकादमी को 66 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच 40-40 ओवर का निर्धारित था। टॉस जीतकर ए बी क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया। लक्ष्य की टीम 35.1 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई साजन कुमार मिर्धा ने, जिन्होंने 93 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली। आयान माझी ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 33 गेंदों पर 24 रन जोड़े। जवाबी पारी में लक्ष्य के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ए बी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 24.4 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई। ए बी की ओर से सबसे अधिक 27 रन पी...