प्रयागराज, अप्रैल 29 -- नए सत्र का आगाज हो चुका है। कई बेसिक स्कूलों में अब तक नए पंजीयन की संख्या शून्य है। ऐसे विद्यालयों की संख्या 66 है जहां प्रेरणा पोर्टल के जरिए देखने पर एक भी नया पंजीयन नहीं दिखाई दे रहा है। स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण भी पूरा हो चुका है फिर भी इन स्कूलों में नामांकन न होने पर विभाग ने गंभीरता दिखाई है। नया नामांकन शून्य होने को शिक्षकों के कार्य को संतोषजनक न मानते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। सभी स्कूलों को बुधवार तक स्थिति सुधारने के लिए कहा गया है। विभाग का यह भी मानना है कि कुछ स्कूलों में हो सकता है पंजीयन हुआ हो लेकिन पोर्टल पर अपडेट न हो इसे देखते हुए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पोर्टल अपडेट न होने पर नए विद्यार्थियों को डीबीटी आदि का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्थिति को स्पष्ट करने के लिए हर स्तर ...