मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में होनेवाले दीक्षांत समारोह में शामिल होकर गोल्ड मेडल लेने में 66 अभ्यर्थियों ने रूचि नहीं दिखाई है। दीक्षांत समारोह छह साल बाद हो रहा है। इससे पहले 2019 में हुआ था। अबतक विवि में छह बार दीक्षांत समारोह हुआ है। दीक्षांत समारोह को लेकर विवि स्तर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। समारोह में टॉपर्स को सम्मानित करने को लेकर विवि की ओर से पीजी और पीएचडी के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। इनमें 157 टॉपर्स पीएचडी और 59 टॉपर्स पीजी में हैं, जिन्हें गोल्ड मेडल मिलना है। इनमें 150 अभ्यर्थियों ने समारोह में शामिल होने को लेकर आवेदन दिया है। 66 लोगों का आवेदन नहीं आया है। दूसरे शहर चले जाने वाले ने नहीं दिखाई दिलचस्पी समारोह में शामिल होने के लिए 2000 रुपये आवेदन के साथ देने थे। पहले 3...