नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। तेजस नेटवर्क्स के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 499.95 रुपये पर पहुंच गए। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम भारतनेट फेज-III के लिए पैकेज की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े सप्लायर के रूप में उभरी है। तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार बिकवाली के दबाव में रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 65 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे। तेजस नेटवर्क्स: भारतनेट फेज-3 की सबसे बड़ी पैकेज सप्लायरटाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने घोषणा की है कि कंपनी को अब तक अनाउंस किए गए 12 भारतनेट फेज-III पैकेज में से 7 के लिए IP रूटिंग इक्विपमेंट परचेज कॉन्ट्रैक्टस...