हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- शासन के वित्तीय अधिकार सौंपने के बाद वेतन देने की प्रक्रिया शुरू इंटर्न व रेजीडेंट डॉक्टरों को भी मिलेगा उनका स्टाइपेंड हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसटीएच में तैनात उपनल कर्मचारियों को वेतन, इंटर्न व रेजिडेंट डॉक्टरों को स्टाइपेंड मंगलवार को मिलेगा। शासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के एकाउंट से वेतन के लिए 22 करोड़ निकालने के लिए वित्तीय अधिकारी दे दिए हैं। मामले में चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सोमवार को पत्र जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य नियुक्त होने तक रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल को वित्तीय अधिकार दे दिए हैं, जिसके बाद मंगलवार को उपनल कर्मियों को वेतन व डॉक्टरों को स्टाइफंड मिलने की जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी ग...