कुशीनगर, जुलाई 13 -- कुशीनगर। कुशीनगर के साधन सहकारी समिति बोदरवार से 655.61 कुंतल गेहूं गायब होने की पुष्टि जांच समिति ने की है। इसकी जानकारी होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं पिछले पांच माह से समिति पर खाद व बीज नहीं पहुंचा है। इससे किसान परेशान हैं। सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता ने उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर समिति के सचिव पर केस दर्ज कराने की मांग की है। साधन सहकारी समिति बोदरवार के अध्यक्ष नरेंद्र यादव का गोदाम में रखा 655.61 कुंतल गेहूं गायब है। इस मामले में एडीएम वैभव मिश्रा ने एआर कोआपरेटिव, पीसीएफ जिला प्रबंधक, एडीसीओ को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट मांगा था। उच्चाधिकारी को भेजे जांच आख्या में सहायक आयुक्त ने बताया है कि मूल्य समर्थन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्रय एजेन्सी पीसीएफ के अन्तर्गत बी पैक्स ब...