नई दिल्ली, जनवरी 28 -- वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करने वाली संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) को लेकर डीएमके सांसद ए राजा ने कड़ा विरोध जताया है। समिति की प्रक्रिया को उन्होंने मजाक करार देते हुए कहा कि समिति ने लोकतांत्रिक मूल्यों को अनदेखा कर दिया है। उनका कहना है कि इस मसले पर सरकार अपनी मनमानी कर रही है।ए राजा ने लगाया मनमानी का आरोप ए राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वक्फ बिल पर बनी संसदीय समिति अब एक मजाक बनकर रह गई है। हमें बताया गया कि समिति की ड्राफ्ट रिपोर्ट और बिल पर चर्चा कल सुबह 10 बजे होगी। यह रिपोर्ट 655 पन्नों की है और अभी-अभी हमें दी गई है। सांसदों से उम्मीद की जा रही है कि वे इसे पढ़कर टिप्पणी दें और असहमति नोट्स जमा करें। यह संभव ही नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर सरकार अपनी मर्जी से सबकुछ करेगी, तो फिर स्वतंत्...