एटा, मई 28 -- निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी से राइट-टू एजूकेशन का जनपद में गरीब छात्र-छात्राओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनपद में 829 निजी शिक्षण संस्थानों में राइट-टू-एजूकेशन के तहत 10-10 गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जाना था।, जिसमें से वर्ष 2024-25 में 175 निजी शिक्षण संस्थानों में 755 गरीब छात्र-छात्राओं को ही प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा सका है। राइट-टू-एजूकेशन के तहत जिले में 175 प्राइवेट विद्यालयों में 755 गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जिले में 829 निजी विद्यालय एक से आठवीं तक के संचालित हो रहे हैं, जिनमें योजना के तहत 10-10 गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाकर लाभान्वित करने के शासन से निर्देश हैं। इसमें से शहरी क्षेत्र के 175 विद्यालयों ने ही योजना के तहत गरीब छात्र-छात्राओं ...