नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल SME स्टॉक टीएसी इंफोसेक ने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टीएसी इंफोसेक के शेयर बुधवार को NSE में 799.90 रुपये पर बंद हुए हैं। टीएसी इंफोसेक के शेयर 20 महीने में अपने IPO प्राइस के मुकाबले 651 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को फ्री शेयर (बोनस शेयर) का भी तोहफा दिया है। टीएसी इंफोसेक पर विजय केडिया का बड़ा दांव है। केडिया फैमिली के पास कंपनी के 27 लाख से ज्यादा शेयर हैं। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 27,72,200 शेयरकेडिया फैमिली का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव है। दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 20,07,200 शेयर हैं। टीएसी इंफोसेक में विजय केडिया की 9.58 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, विजय केडिया के बेटे अ...