नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Honor X7d 5G launched: हाल ही में ऑनर ने Honor X7d 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने इसके 5G वर्जन Honor X7d 5G से भी पर्दा उठा दिया है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh बैटरी पैक करता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया में पेश किया गया है। इसे एक ही स्टोरेज ऑप्शन और दो अलग-अलग कलर्स में उतारा गया है। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...Honor X7d 5G में क्या-क्या खास दटेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में लॉन्च हुआ Honor X7d 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें एड्रिनो 619 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग स...