नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Vivo के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y29 4G और Vivo Y39 5G की। इन दोनों ही अपकमिंग फोन्स को पहले भी कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म और दूसरे डेटाबेस पर देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि ये जल्द ही बाजार में आ सकते हैं। अब, एक्स पर एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इन दोनों फोन - वीवो Y29 4G और Y39 5G के सारे स्पेक का खुलासा कर दिया है, जिससे दोनों फोन के लगभग सारे स्पेफिकेशन्स का पता चलता है। किस फोन में क्या खास होगा, चलिए डिटेल में जानते हैं.Vivo Y29 4G और Y39 5G के स्पेक्स (लीक) टिप्स्टर पारस गुगलानी के अनुसार, वीवो Y29 4G और वीवो Y39 5G स्मार्टफोन, दोनों में एक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। दोनों के बैक पैनल पर रियर पैनल और कैमरा मॉड्यूल के लिए क्रमशः ओशन वेव पैटर्न और डायमंड पैटर्न होंग...