नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- हुवावे ने मार्केट में अपने तीन नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट फोन्स का नाम - Huawei Nova 15, Nova 15 Pro और Nova 15 Ultra है। कंपनी ने इन फोन की चीन में लॉन्च किया है। ये सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। नोवा 15 512जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी शुरुआती कीमत 2699 युआन (करीब 34400 रुपये) है। नोवा 15 प्रो 1टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 3899 युआन (करीब 49600 रुपये) है। बात नोवा 15 अल्ट्रा की करें, तो यह 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 4199 युआन (करीब 53505 रुपये) रखी है। कंपनी इन फोन में 6500mAh तक की बैटरी, 100 वॉट की चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।हुवाव...