नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Xiaomi आज भारत में अपने नए रेडमी फोन Redmi A5 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन को आज (15 अप्रैल) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। XpertPick ने अपनी रिपोर्ट में फोन के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A5 की कीमत बेस 6+64GB कॉन्फिगरेशन के लिए 6,499 रुपये से शुरू होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि भारत में यह फोन तीन कलर - जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पांडिचेरी ब्लू में आएगा। भारत में लॉन्च होने में अभी कुछ घंटे बाकी है, हालांकि कंपनी...