नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको तीन शानदार ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और रेडमी का भी फोन शामिल है। इन फोन की कीमत 6500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही इन डिवाइसेज में आपको इस सेगमेंट के हिसाब से पावफुल बैटरी भी मिलेगा। ये फोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें आपको शानदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।1. SAMSUNG Galaxy F05 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6499 रुपये का मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलिय...