रांची, अक्टूबर 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची की मेजबानी में सीबीएसई की क्षेत्रीय स्किल एक्सपो और गाइडेंस फेस्टिवल का आयोजन मंगलवार को स्कूल के सभागार में हुआ। विद्यार्थियों को सही दिशा देने के उद्देश्य से सीबीएसई की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में रांची और पटना रीजन के 50 से अधिक विद्यालयों के 650 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने नवाचार, रचनात्मकता और भविष्यमुखी शिक्षा का हुनर दिखाया। इससे पूर्व सीबीएसई रांची के क्षेत्रीय अधिकारी राम वीर, श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, और प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने एआई आधारित कचरा पृथक्करण प्रणाली, ऑगमेंटेड टूरिज्म अनुभव, डिजिटल हेल्थ मॉनिटर, कृषि विकास और पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग समाधान जैसे उत्कृष्ट मॉडल पेश किए। 21...