नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Shyam Dhani Industries IPO: श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ सोमवार, 22 दिसंबर को खुला और तीसरे दिन तक इसमें निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। यह एक NSE SME आईपीओ है और ग्रे मार्केट से लेकर सब्सक्रिप्शन आंकड़ों तक, हर तरफ इस इश्यू की चर्चा है। कंपनी ने आईपीओ से पहले ही एंकर निवेशकों से Rs.10.92 करोड़ जुटा लिए थे, जिसके तहत Rs.70 प्रति शेयर की कीमत पर 15.60 लाख शेयर अलॉट किए गए। मजबूत एंकर बुकिंग ने बाजार में निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया है।ग्रे मार्केट में गजब की तेजी ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को लेकर खासा उत्साह है। बुधवार सुबह तक श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ का GMP Rs.70 दर्ज किया गया, जो सोमवार को Rs.47 था। यानी सिर्फ दो दिन में ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेज उछाल आया है। मौजूदा GMP के हिसाब से शेयर की ...