चतरा, सितम्बर 23 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। ठेका मजदूरों को नयी खनन कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर सोमवार को आम्रपाली में जोरदार धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान 13 एमटी कोल खनन के लिए आयी बीएलए कंपनी का विरोध करते हुए भूमि पूजन कार्य को बाधित कर दिया। बताया गया कि तीसरे फेज में बीएलए कंपनी 13मीलियन टन कोयला उत्पादन के लिए नवरात्र के पहले दिन आम्रपाली में भूमि पूजन करने वाली थी। इसकी सूचना मिलते ही काम से निकाले गये ठेका मजदूरों ने जोरदार विरोध करते हुए भूमि पूजन का अवरोध उत्पन्न किया। इसके बाद कांटा नंबर 15-16 के पास अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर बैठ गये। पांच गांव से जूडे ठेका मजदूर को समायोजन करने , गांव में बचे18 से 59 साल के बीच वाले बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने तथा उत्खनन से पूर्व पांच गांवों में ग्रामसभा कर सहमति बनाने की मांग कर रहे हैं...