चतरा, जुलाई 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली कोल परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी अम्बे ज्वायंट वेंचर में कार्यरत 650 ठेका मजदूरों को नयी आउटसोर्सिंग कंपनी कैलीवर में समायोजित करने के सवाल पर झारखंड ग्रामीण मजदूर संघ से जूड़े ठेका मजदूरों की एक बैठक जीएम कार्यालय के समीप मैदान में हुई। बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता युनियन के अध्यक्ष गुरूदयाल साहू और संचालन महामंत्री रमेश कुमार वर्मा ने किया। बैठक में कहा गया कि सालों से 650 मजदूर आम्रपाली के खनन कंपनी में जो काम कर रहे है उन्हें नयी खनन कंपनी कैलीवर माइनिंग एंड लोजोस्टिक लिमिटेड में समायोजित की जाय। स्थानीय ठेका मजदूरों का कहना है कि नयी खनन कंपनी गुपचुप तरीके से पिछले 3 जूलाई करना कहीं से भी उचित नहीं था,इससे उसने प्रभावित गांवों का विश्वास खोया। संघ के अध्यक्ष गुरूदयाल साहू और रमेश ...