बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बीते करीब डेढ़ साल में विद्युत निगम ने बिजली व्यवस्था सुधारने पर 650 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए हैं। पिर भी विद्युत निगम की बिजली व्यवस्था महज पांच हजार के 'कूलर के सहारे टिकी हुई है। ट्रांसफार्मरों को फुंकने से बचाने के लिए उन्हें कूलर से ठंडा करना पड़ रहा है। इसके बाद भी बिजली कटौती रोकने में विद्युत निगम फेल साबित हो रहा है। इन सभी के बीच जर्जर बिजली व्यवस्था का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर बिजली निगम ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व मेंटिनेंस कार्य ठीक तरीके से किया होता तो यह नौबत नहीं आती। लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की हीट को देखते हुए उसे ठंडा करने के कारण यह इंतजाम किए जा रहे हैं। फिर भी कटौती से उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे ह...