लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- बेसिक के स्कूलों में छात्र नामांकन गैप पूरा करने में पलिया, बेहजम सहित कई ब्लॉक फिसड्डी हैं। इसकी लगातार मानीटरिंग निदेशालय से हो रही है। अगर पूरे जिले की बात की जाए तो करीब 65 हजार छात्र-छात्राओं का गैप आ रहा है। जिन ब्लॉकों में सबसे ज्यादा नामांकन गैप है उन ब्लॉकों के बीईओ को बीएसए ने नोटिस जारी की है। वहीं बीईओ ने नामांकन में फिसड्डी स्कूलों को नोटिस जारी कर तुरंत नामांकन गैप पूरा न करने पर चेतावनी दी है। छात्र नामांकन गैप की समीक्षा वर्ष 2023-24 से की जा रही है। वर्ष 2023-24 में जिले में नामांकन करीब पांच लाख दस हजार था। वहीं 2024-25 में छात्र नामांकन चार लाख 75 हजार के लगभग रहा। चालू शैक्षिक सत्र में अब तक चार लाख 43 हजार के लगभग नामांकन हुआ है। वर्ष 2023-24 के अनुसार नामांकन गैप पूरा करने का निर्देश दिया गय...