अमरोहा, जुलाई 29 -- जिले में चोरों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के डर में ग्रामीण अपने-अपने गांवों में रात-रात भर पहरा दे रहे हैं। फिलवक्त कमोबेश सभी गांवों में एक जैसे हालात बने हुए हैं। युवाओं की टोलियां गांव के बाहरी छोरों पर मोर्चे संभाले हुए हैं। गांव के बुजुर्ग लाठी-डंडे लेकर चौपालों पर डेरा डाले हुए हैं। रातभर बच्चे गलियों में शोर मचाते हुए घूम रहे हैं। शाम ढलते ही हर तरफ एक अजीब सा माहौल बन रहा है। किसी गांव में ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं तो किसी गांव में चोरों के घुसने अफवाहें तैर रही हैं। 65 से 75 बरस की उम्र की दहलीज पर खड़े बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा माहौल नहीं देखा। क्षेत्र के गांव हाकमपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग नेतराम शर्मा का कहना है कि मेरी 65 साल की उम्र पूरी हो चुकी है। मैंने कभी ऐ...