नई दिल्ली, जून 26 -- यूपी में पति और पत्नी के बीच की रार के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर का है जहां शक के आधार पर गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने मासूम नाती के सामने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर नाती को भी मारने की कोशिश की। उसे मरा समझ कर मौके से फरार हो गया। लेकिन नाती केवल बेहोश था और होश आने पर उसने सारी सच्चाई सभी को बताई। मामला कानपुर के घाटमपुर के सजेती का है। शक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की जान ले ली। हत्या महिला के 65 साल के वृद्ध पति ने की। बताया जा रहा है कि हत्यारोपित ने सिर्फ अपनी पत्नी को ही नहीं मारा बल्कि आठ साल के नाती को भी जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया, वह बेहोश हो गया तो आरोपित ने उसे मरा समझकर छोड़ दिया। हीरालाल कोरी ईंट-भट्ठे में मजदूरी करता था। 20 दिन पहले ही गांव लौट...