विकासनगर, अप्रैल 30 -- चारधाम यात्रा की बुधवार को विधिवत शुरुआत हुई। हालांकि पछुवादून के हरबर्टपुर स्थित चारधाम यात्रा संचालन केंद्र से मंगलवार से ही श्रद्धालुओं के जत्थे यमुनोत्री के लिए रवाना होने लगे थे। बुधवार सुबह से देश, विदेश से चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं का हरबर्टपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार देर शाम तक 65 वाहनों के बेड़े में करीब नौ सौ श्रद्धालु यमुनोत्री के लिए रवाना हुए। जबकि मंगलवार को 15 सौ श्रद्धालु रवाना हुए थे। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा का संचालन होने से यात्रा व्यवस्थाओं पर भी दिखाई दे रहा है। पछुवादून से गुजरने वाले यात्रा मार्ग पर कहीं भी जाम की समस्या नहीं दिखाई दे रही है। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या निर्धारित होने से किसी एक ही जगह पर अचानक यात्रियों का दबाव नहीं पड़ रहा है। यहां कटापत्थर और हरब...