सोनभद्र, जनवरी 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। नव वर्ष के अवसर पर जनपद सोनभद्र पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सुधारात्मक एवं सकारात्मक पुलिसिंग की दिशा में एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा के बाद 20 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले के विभिन्न थानों में कुल 625 हिस्ट्रीशीटर है, जिसमें 2025 में 70 नए शामिल किए गए थे। इन हिस्ट्रीशीटरों में 22 खतरनाक की श्रेणी में आते हैं, जिनको पुलिस की तरफ से बी श्रेणी में रखा गया है। पुलिस के अनुसान इनकी हिस्ट्रीशीट कभी बंद नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक की तरफ से की गई विस्तृत समीक्षा में यह सामने आया कि चयनित अभियुक्तों की आयु 65 वर्ष से अधिक है तथा उन्होंने बीते कई वर्षों से कोई आपराधिक गतिविधि नहीं की है। ...