अमरोहा, दिसम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। मंडी धनौरा क्षेत्र में जर्जर हाल 2.1 किलोमीटर लंबे खावड़ी-रसूलपुर भांवर-एहतमाली अन्य जिला मार्ग के मरम्मतीकरण को शासन ने 65 लाख रुपये से मंजूरी दी है। मार्ग की हालत सुधरने से खादर क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी धनौरा के खादर क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है। खासकर बारिश के सीजन में जर्जर हालत की सड़कों की वजह से ग्रामीणों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। क्षेत्र के गांव खावड़ी से रसूलपुर भांवर होते हुए एहतमाली तक जर्जर हाल अन्य जिला मार्ग पर आते-जाते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से मार्ग को ठीक कराने की मांग उठाते आ रहे हैं। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने बीते अ...