मैनपुरी, फरवरी 16 -- करहल मैनपुरी मार्ग पर 10 वर्ष पूर्व पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप खोला गया। लेकिन एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर की ढाई बीघा जमीन और 18 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये और जमीन मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के दो अन्य मुकदमे भी करहल पुलिस ने दर्ज किए हैं। मुकदमे दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस को तहरीर देकर प्रदीप पुत्र नाथूराम जैन निवासी संघईयान करहल ने शिकायत की कि उसने पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ढाई बीघा जमीन सुक्रेश यादव उर्फ छबीले पुत्र बाणासुर निवासी न्यू यादव कालोनी करहल के नाम की ली थी। सुक्रेश के साथ उसकी पार्टनरशिप थी. पंप 15 अप्रैल 2015 को करहल मैनपुरी मार्ग पर खोला गया। 18...