हापुड़, अक्टूबर 31 -- कर्ज और किसानों के भुगतान के बीच फंसी सिंभावली ग्रुप की शुगर मिलों पर संकट बढ़ता जा रहा है। डिफाल्टर के मामले में जहां एनसीएलएटी में वाद चल रहा है। वहीं किसानों ने मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। किसानों की मांग पर हटे 35 से अधिक क्रय केंद्रों से मिल को 65 लाखकुंतल गन्ना कम हो गया है। जिसके चलते मिल पूरे सीजन नहीं चल पाएगी। मिल ने अब क्रय केंद्रों की वापसी के लिए लखनऊ में अपील की है। राजा रघुवीर सिंह की सिंभावली शुगर मिल पर संकट के बादल मंड़रा रहे हैं। कई साल से किसानों के पूरे भुगतान वर्तमान पेराई सत्र में नहीं कर पा रही है। फिलहाल में भी पिछले साल का बकाया भुगतान शेष है। जबकि अगले पेराई सत्र की चलने की तैयारी चल रही है। मिल पर बैंकों के कर्ज के कारण एनसीएलटी कोर्ट ने मिल की जिम्मेदारी बैंक प्रतिनिधि के सुपुर्द कर दी थ...