अमरोहा, मई 29 -- शहर के सौंदर्यीकरण की कवायद में बिजनौर रोड पर श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक से अतरासी तिराहे तक और दूसरी तरफ कुंदन कालेज से अटल चौक तक करीब एक किमी लंबाई में 65 लाख रुपये की लागत से 132 डेकोरेटिव स्क्वायर लाइटें लगाई जाएंगी। मुरादाबाद की तर्ज पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण के तहत नगर पालिका अगले चरण में श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक से गांधी मूर्ति चौराहे से आगे आजाद रोड के दोनों तरफ डेकोरेटिव स्क्वायर लाइटें लगाएगी। शहर के सौंदर्यीकरण की कवायद रफ्तार पकड़ रही है। बिजनौर रोड और जोया रोड पर म्यूजिकल फाउंटेन के साथ ही शहर के चौक-चौराहों के जीर्णोद्धार समेत सौंदर्यीकरण के कई कामों के बाद अब डेकोरेटिव स्क्वायर लाइटों से शहर को जगमगाने की तैयारी है। इसी कवायद में शहर के बिजनौर रोड पर श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक से अतरासी तिराहे तक और दूसरी तरफ क...