धनबाद, जुलाई 21 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। चास मुफस्सिल थाना की पुलिस 65 लाख रुपए ठगी मामले में शनिवार शाम कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित शशि झा उर्फ मनोज झा के घर पहुंच जांच की। उक्त घर में भाड़ेदार के रूप में कल्याणग्राम, अचरा, सलानपुर पश्चिम बंगाल निवासी प्रवीर मजूमदार अपने एक साथी के साथ रहता था। चास पुलिस दोनों की तलाश में कुमारधुबी आई थी। जानकारी के अनुसार रांची निवासी बिल्डर अभय रंजन उर्फ अभय सिंह ने बताया कि मजूमदार व उसके साथी मुगमा में जमीन दिलाने के नाम पर लगभग 65 लाख रुपए की ठगी की है। मामले में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल एवं चास थाना के एसआइ राहुल कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस टीम कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा के साथ शशि झा के घर पहुंची व ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाला। घर से कुछ कागजात बरामद कर पुलिस अपने साथ...