मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर।थाना साइबर क्राइम पुलिस ट्रेडिंग के नाम पर 65 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बैंक खाते से डेढ करोड से अधिक का लेनदेन किया है। उसके खिलाफ साइबर क्राइम थाना पुलिस को 36 शिकायते मिली है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि पूजा शर्मा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके टेलीग्राम गु्रप पर जोडकर टे्रडिंग कराने के नाम पर 65 लाख रुपए की ठगी गयी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। साइबर क्राइम थाना ाुलिस ने आरोपी अजहरउल्ला निवासी मोहल्ला गुलाबगंग थाना कैंड जनपद गुणा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल बरामद किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ठगी में जिस बैंक ...