सुल्तानपुर, मई 14 -- नगर के पयागीपुर वार्ड के सीतानगर में बनाई जानी है पांच सड़कें अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से सटकर विकसित हो रही सीतानगर नई कॉलोनी सुलतानपुरRs.।अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से सटकर नगर के पयागीपुर वार्ड के सीतानगर में छह सड़कों के निर्माण के लिए बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने भूमि पूजन किया। सड़कों के निर्माण पर कुल 65 लाख रुपए की धनराशि सड़क व नाली निर्माण पर खर्च होगी। पालिकाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि पयागीपुर वार्ड के सीतानगर कालोनी में गत कई वर्षों से कई सड़कें अत्यन्त जर्जर अवस्था में थी। नगर पालिका परिषद की ओर से शासन से धनावंटन कराकर छह सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। अयोध्या-प्रयागराज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सीतानगर नई विकसित कॉलोनी है। काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा सड़क, नाली इत्...