अमरोहा, अक्टूबर 30 -- अमरोहा, संवाददाता। डिडौली पुलिस ने सरकारी विभागों में किराए पर गाड़ी लगवाने का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह कूटरचित नंबर प्लेट और फर्जी आरसी तैयार कर इन गाड़ियों को बेच देता था। मुरादाबाद के रहने वाले सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से छह लग्जरी गाड़ियां, फर्जी नंबर प्लेट, आरसी व आधार कार्ड बरामद किया है। बरामद गाड़ियों की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में मुरादाबाद, गजरौला व डिडौली के छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए दो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है जबकि फरार अन्य चार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 28 अक्तूबर की रात डिडौली कोतवाल हरीश वर्धन सिंह पुलिस टीम...