अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। आउटसोर्स-संविदा पर कार्यरत बिजली कर्मियों के कार्यबहिष्कार से शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराने लगी है। शहरी क्षेत्र के करीब 90 हजार उपभोक्ताओं पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की लाइन खराबी ठीक करने के लिए विद्युत उपकेन्द्रों पर लाइन स्टॉफ का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आउट सोर्स कर्मियों के आंदोलन के चलते शहरी क्षेत्र के 14 बिजली घरों का दारोमदार मात्र 65 रेगुलर विभागीय कर्मचारियों के भरोसे है। नतीजा यह है कि उपभोक्ताओं की लाइन फाल्ट समय से नहीं बन पा रही है। मीटर की रीडिंग नहीं हो रही है। लोगों को समय से बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है। विभाग को ही करीब 50 लाख रुपए प्रतिदिन राजस्व की क्षति हो रही है। शहर में 14 बिजली घरों में पहले जहां 32 कर्मचारियों का स्टॉफ था। वहीं 65 आउट सोर्स-संविदा ...