कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, एक संवाददाता मोहर्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर सहायक और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 65 से अधिक मोहर्रम कमेटी को लाइसेंस निर्गत की गई है । लाइसेंस के अनुसार संबंधित मोहर्रम कमेटी के लोग ताजिया जुलूस के साथ शहर में निकलेंगे । नगर थाना क्षेत्र में करीब 32, सहायक थाना क्षेत्र में करीब 15 तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में करीब 18 मोहर्रम कमेटी को लाइसेंस दी गई है । लाइसेंस में स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार के नियमों का गाइडलाइन नहीं करने वालों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी । अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम कमेटी के द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों का अपना एक निश्चित पोशाक होगा । साथ ही साथ जुलूस में शामिल सभी लोगों के पहचा...