लखनऊ, मई 5 -- सरोजनीनगर, आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार पांचों तस्करों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि गिरोह के लोग डिपो से निकलने वाले टैंकर को पेड़ और झाड़ियों के पीछे छिपाकर खड़ा करते थे। इसके बाद ऊपर का ढक्कन खोलकर मशीन और पाइप की मदद से पेट्रोल और डीजल निकालते थे। इसके बाद अड्डी संचालकों को डीजल 65 और पेट्रोल 75 रुपये लीटर बेचते थे। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक जेल भेजे गए तस्करों में सरोजनीनगर के अनौरा का रहने वाला अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, सरोजनी नगर का जगदीप प्रजापति है। वहीं, फरार चालक आजमगढ़ के फूलपुर निवासी सोनू बिंद की तलाश की जा रही है। सोनू की गिरफ्तारी के बाद गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकार...