सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- पुपरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का तहत पीएचसी पुपरी में गर्भवती महिलाओं का जांच शिविर आयोजित की गई। इसमें 65 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उसे जरूरत की दवाएं दी गई है। गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, बीपी, वेट, एचआईवी आदि प्रकार की जांच की गई। जांच के क्रम में दो गर्भवती महिला में रक्त की भारी कमी पाई गई है। गर्भवती ददरी गांव के रुमा कुमारी में मात्र 6 ग्राम व विरौली के मीना देवी में 7 ग्राम रक्त पाया गया है। एनेमिया से ग्रस्त रोगियों को समुचित दवा का सेवन करने व आवश्यकता पड़ने पर रक्त चढ़ाने का सुझाव दिया गया है। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा है। भोजन में हरे साग सब्जी, दाल, दूध के अलावे फलों का सेवन करने का सुझाव दिया है। साथ शारीरिक परेशानी हो...