जहानाबाद, फरवरी 21 -- फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन अभियान रोगी हितधारक मंच के सदस्य दवा सेवन के लिए कर रहे लोगों को प्रेरित अरवल, निज संवाददाता। जिले में बीते 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान को प्रारंभ हुए 12 दिन हुए हैं। इस अवधि में 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है। जिला में अब तक दो लाख 26 हजार 803 लोगों ने दवा का सेवन किया है। सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत तीन लाख 48 हजार 999 लोगों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ बैजनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में आमजनों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ तथा रोगी हितधारक मंच के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभ...