अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 28 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पीपीसीएस कर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम रही। परीक्षा के लिए 13152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे पर परीक्षा में 35 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई गई। बायोमैट्रिक पहचान के बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। इससे पुरुष अभ्यर्थियों के बेल्ट कड़े आदि उतरवा दिए गए। वहीं महिला अभ्यर्थियों के कड़े, कंगन क्लिप और कान की बाली तक उतारी गई। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। दोनों प...