नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- स्मॉल कैप कंपनी Sampre Nutritions एक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर निकला है। कंपनी के शेयरों में पिछले 65 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 2 प्रतिशत की उछाल के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 95.66 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।शेयरों के आवंटन की मंजूरी Sampre Nutritions के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 12 सितंबर 2025 को मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5.50 लाख इक्विटी शेयर तो प्रीफरेंशियल आधार पर आंवटित करने की मंजूरी दे दी गई है। कंपनी के प्रमोटर ब्रह्मा गुरबानी को कनवर्जन के लिए 5 लाख शेयरों को आवंटित किए गए। जबकि रतन गुरबानी को कंवर्जन के लिए 50 हजार शेयरों को आवंटित किया गया। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 5 ...