प्रयागराज, मार्च 15 -- नई दिल्ली के लिए वीआईपी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। नई दिल्ली हमसफर से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब दो घंटे अतिरिक्त इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज यानी 16 मार्च से नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस सूबेदारगंज की जगह प्रयागराज जंक्शन से संचालित होगी और दो घंटे के रीशेड्यूल से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल सूबेदारगंज से संचालन के कारण नई दिल्ली हमसफर दो घंटे देरी से चल रही थी। इसके अलावा वीपीआई ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-लालगढ़ जयपुर एक्सप्रेस एवं प्रयागराज- आनंद विहार/नई दिल्ली हमसफर का संचालन अब सूबेदारगंज की जगह प्रयागराज जंक्शन से होगा। बता दें कि महाकुम्भ के दौरान इन ट्रेनों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित किया जा रहा था। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक इन दोनों ही ट्रेनों क...