लातेहार, सितम्बर 12 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 65 टीबी रोग मरीज के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी द्वारा आए हुए टीबी रोग ग्रामीणों को अतिरिक्त पोषण किट देते हुए मरीजों से अपने खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान रखने, दवा का नियमित रूप से सेवन करने की अपील की गई। ताकि क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाया जा सके। मौके पर चिकित्सक अशोक कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...